हमारीवाणी

www.hamarivani.com

Labels

Popular Posts

Hello world!
29 Comments - 16 Aug 2009
Welcome to Blogger. This is your first post. Edit or delete it, then start blogging!...

More Link
An image in a post
6 Comments - 16 Jul 2009
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetuer adipiscing elit. Quisque sed felis. Aliquam sit amet felis. Mauris semper, velit semper laoreet dictum, quam diam dictum urna, nec placerat elit nisl in quam. Etiam augue pede, molestie eget, rhoncus at, convallis ut, eros. Aliquam pharetra. Nulla in tellus eget odio sagittis blandit. Maecenas at nisl. Null...

More Link

Sunday, February 2, 2014

तुम्हारा प्यार

श्रवण शुक्ल
(दिल का मरीज)
तुम्हारा प्यार ही तो है, जीने की वजह
तुम्हारा प्यार ही तो है, लंबे इंतजार की वजह

तुम्हारा प्यार ही तो है, जो उम्मीदें देता है
जो प्यार जगाए हुए है औरों के लिए भी
तुम्हारा प्यार ही तो है, जिनसे उम्मीदें थी
जिसके लिए हूं मैं, तुमसे दूर होकर भी

तुम्हारा प्यार ही तो है, मेरे समर्पण की वजह
तुम्हारा प्यार ही तो है, जो जिंदा रखे हुए है सबकुछ
वर्ना जीने को था ही क्या ?
तुम्हारा प्यार ही तो है, जो जा रहा है 
तुम्हारा प्यार ही तो है, जो मेरा था, लेकिन किसी और की किस्मत में लिख गया
तुम्हारा प्यार ही तो है, जिसके लिए अब भी जिंदा रहूंगा
...जैसे अबतक था
तुम्हारा प्यार ही तो है, जिसके लिए आउंगा..
अगले जन्म भी
तुम्हारा प्यार ही तो है, जो शायद अब भी मिले
आखिरी बार ही सही
तुम्हारा प्यार ही तो है, जो सुल्तानपुर से शुरु..
और जाने कहां रुकेगा .. कारवां
शायद कभी नहीं
क्योंकि...कहने वालों ने कहा है..
लिखने वालों ने लिखा है..
प्यार कभी खत्म नहीं होता...
तो उम्मीदें भी खत्म नहीं होंगी...
क्योंकि जिंदगी में जो चाहिए..
वो है मेरे पास..
पूछो क्या... 
तुम्हारा प्यार।

तुम्हारा प्यार (C) copyright श्रवण शुक्ल



10 comments:

Vijay Kumar Singh said...

वाह बहुत खुब, लेकिन प्यार तो प्यार ही है। वह ना तुम्हारा और ना मेरा की परिधि में बंधा हुआ है। प्यारा जब होता है तो हमारा और जब अलग होते हैं प्रेमी फ़िर भी प्यारा करने वाले दो जन जुदा होता है तो भी हमारा। काफ़ी बेहतरीन पक्तियां बहुत खुब।

lalityavashisth said...

क्या बात दोस्त प्यार को पा लिया तुमने, सही लिखा है...पर सवाल क्यों चाहते हो हमेशा

Unknown said...

बेहतरीन... क्या कोई ऐसे भी प्यार कर सकता है..इस जमाने में भी.? सलाम..इस समर्पण को..

Unknown said...

पेड़ से गिरते
पत्तों को देख
तू उदास मत हो,
ये तो
ये सन्देश
देने को निकले हैं कि
बहार आने को है.

Unknown said...

JABARDST ,BUT PYAAR ''SAMJHNE KE LIYE KARNA PADEGA FIR SE

Unknown said...
This comment has been removed by the author.
Rahul Palhania said...

Waah bahut khub... aaj bahut dino baad dil do chua hai kisi ne... bahut badhiya kavita hai....

Anonymous said...

जिंदगी को दो पल का सुकूंन दे...वो है तुम्हारा प्यार...
जीना किसी ने सिखाया.. तो तुम्हारा प्यार ही तो है...

Anonymous said...


जीवन के संघर्षमयी पड़ावों को वाया प्रेम-प्रसंग पार करते हुए दादा की यह कविता उन लाखों-करोड़ों दीवानों, आशिकों और मजनुओं पर सटीक बैठती है, जो अपने इश्क के लिए हर हद तक कुछ कर गुजरने को राज़ी हो जाते हैं.
दिलचस्प बात यह है कि ऐसे दीवानों, आशिकों और मजनुओं की श्रेणी में सबसे बड़ा उदाहरण तो इस कविता के भुग्त-भोगी यानी लेखक टर्नड कवि महोदय हमारे दादा है.मुझे नहीं पता कि वह कौन सुल्तानपुर की खुशनसीब है जो दादा के प्यार के चंगुल में आई और न जाने कितनी बलाओं को उनके साथ रचने वाली लघु प्रेम कथाओं से वंचित रखा.
क्या किस्मत होगी उस बला की जो दादा के प्यार में आई और दादा उसके. आशा करता हूं कि दादा अपने प्रेम में उसी तरह क्रियांवित रहें जैसे वह सुल्तानपुर में रहते थे. उनके भटके हुए राही और प्यार का सही समय पर मिलना बड़ा आनंददायी होगा.

आपका प्रिय,
कनपुरिया भाई,
अभिषेक गुप्ता,
दिल्ली विश्वविद्यालय.

Unknown said...

http://www.facebook.com/l.php?u=http%3A%2F%2Fwww.youtube.com%2Fwatch%3Fv%3DQ10yhyvWZFU&h=PAQFCzsYf

@ बिना अनुमति प्रकाशन अवैध. 9871283999. Powered by Blogger.

blogger